Join the Discussion
High Court of Haryana
Home  ⇨  Indian Law   ⇨   High Court of Haryana

हरियाणा के अलग हाईकोर्ट को लेकर कवायद शुरू

चंडीगढ़ | हरियाणा के अलग हाईकोर्ट को लेकर सीएम मनोहर लाल ने केंद्रीय कानून मंत्री को पत्र लिखा है। मांग की गई है कि जिस तरह से हरियाणा व पंजाब का विधानसभा भवन एक ही है और उसमें दोनों राज्यों की विधानसभा अलग-अलग हैं, ठीक उसी तर्ज पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के भवन को दो हिस्सों में बांटकर अलग हाईकोर्ट का निर्माण हो सकता है। हरियाणा में पिछले कई सालों से यह मुद्दा रहा है कि हरियाणा की अलग से राजधानी होनी चाहिए। लेकिन अभी तक हरियाणा को अलग से राजधानी नहीं मिली है। हुड्‌डा के कार्यकाल में भी अलग हाई कोर्ट को लेकर चर्चा हुई थी। 

0 thoughts on “High Court of Haryana

  1. It is very costly affairs to get the justice for the people of Southern Haryana. One has to travel about 300 KM and needs about 2 days of stay to file a case in the court and after that, it is date pe date

Leave a Reply to knowindianlaw Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *