Join the Discussion
23% Vacant posts in Courts
Home  ⇨  Indian Law   ⇨   23% Vacant posts in Courts

देश में जजों के 23% पद खाली, 2.75 करोड़ केस पेंडिंग

नियुक्ति में तेजी लाने को कहा

एजेंसी | नई दिल्ली. देशभर की निचली अदालतों में जजों के 23% से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। जिला और अधीनस्थ अदालतों में दो करोड़ 76 लाख 74 हजार 499 केस भी पेंडिंग हैं। इन तथ्यों का हवाला देकर केंद्र सरकार ने सभी 24 हाईकोर्ट को जजों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है। केंद्र ने कहा कि लंबित केसों की इतनी संख्या का एक बड़ा कारण जजों की कमी है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सभी 24 हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को भेजे एक जैसे पत्र में कहा है कि निचली अदालतों में जजों की भर्ती के लिए परीक्षा और इंटरव्यू समय पर करवाएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *